
रमेश राजपूत
रायपुर – देर रात टिकरापारा इलाके में बड़ी डकैती को अंजाम दिया गया है,जिसम साईं वाटिका में रहने वाले परिवार को बंधक बनाकर डकैतों ने घटना को अंजाम दिया है बताया जा रहा है डकैत 10 लाख से अधिक के जेवर लूटकर फरार हो गए है। वही घटना की जानकारी होने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है जहाँ पुलिस के आला अधिकारी मामले की पड़ताल में जुटे है।
मिली जानकारी के अनुसार ये डकैती मेडिकल कारोबारी दिनेश साहू के घर पर हुई है, जहाँ देर रात करीब सात हथियारबंद डकैतों ने घटना को अंजाम दिया है जब डकैत घटना को अंजाम देने पहुंचे तो घर में दिनेश साहू के साथ उनकी पत्नी और बच्चे मौजूद थे, जिन्हें बंधक बनाकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है।