रतनपुर

रतनपुर में आकाशीय बिजली का कहर:- एक बालक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से हुआ घायल,

जुगनू तंबोली

रतनपुर – थाना अंतर्गत ग्राम भरवीडीह में शनिवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब दो किशोर आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 15 वर्षीय योगेश यादव पिता कालीचरण यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 वर्षीय कुलदीप साहू पिता चंद्रशेखर साहू, गंभीर रूप से घायल हो गया है।मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर बाद गाँव में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई थी। इसी दौरान योगेश और कुलदीप आम के पेड़ के पास आम खाने गए थे। तेज गर्जना के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिसने दोनों बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना इतनी भीषण थी कि योगेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुलदीप बुरी तरह झुलस गया।

कुलदीप, जो ग्राम हरदी (तखतपुर) का निवासी है और गर्मी की छुट्टियों में अपने ननिहाल भरवीडीह आया हुआ था, जिसे तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है और डॉक्टरों की मानें तो उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। योगेश के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव के लोग शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए जुटे हैं। ग़ौरतलब है कि आंधी-तूफान और गर्जना के दौरान पेड़ों के नीचे खड़ा होना या खुले मैदान में रहना बेहद खतरनाक हो सकता है। लोगों को इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सावधान रहना चाहिए और मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी की जाने वाली चेतावनियों पर ध्यान देना चाहिए।

error: Content is protected !!
Letest
दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित,