सीपत

पेट्रोल पंप में लगी भीषण आग….देर रात हुए इस आगजनी से मचा हड़कंप

रियाज अशरफी

सीपत – जांजी मेन रोड स्थित नेशनल किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप में मंगलवार की रात भीषण आग लग गई आगजनी मेंं पेट्रोल पंप ऑफिस के दो कमरे पूरी तरह से जल गए है। बताया जा रहा है जिस वक्त आग लगी उस वक्त टैंकर पेट्रोल खाली करने खड़ा था उस टैंकर से आये पेट्रोल की टेस्टिंग की जा रही थी गनीमत है कि आग वहां तक नही पहुची ग्रामीणों की सूझबूझ और दमकल के माध्यम से बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पा लिया गया।

आग लगने से वहां अफरा तफरी मच गई थी पम्प कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना आईपीएस विकास कुमार सीपत थाना प्रभारी राजकुमार सोरी व पैट्रोल पम्प मालिक रेशमा बेगम को दी। पुलिस ने तत्काल एनटीपीसी फायर बिग्रेड को सूचना दी। तब तक आग की लपटें ऑफिस में फैल चुकी थी। आग इतनी भीषण थी कि पल भर में ही उसने पूरे ऑफिस को अपनी चपेट में ले लिया।

तेज हवाओं के चलते आग की ऊंची-ऊंची लपटें आसमान को छूने लगी जिससे आस-पास अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग व राहगीरों की भीड़ लग गई। ऑफिस का सारा सामान जलकर खाक हो गया।

आग की सूचना मिलते ही एनटीपीसी की दो फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।

फिलहाल पेट्रोल टंकी के ऑफिस में कैसे यह आग लगी पता नही चल पाया है अंधेरा होने की वजह से आग बुझाने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।

error: Content is protected !!
Letest
बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका गर्लफ्रेंड को मैसेज करने के शक में युवक ने हाँथ की अंगुली काटकर की अलग...आरोपी पर कई धाराओं में मामल... साइबर ठगी: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 2.92 लाख की ठगी... सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना, राजकिशोर नगर में दिनदहाड़े झपटमारी... महिला से सोने की चेन की हुई लूट निर्मोही मां की ममता से नवजात बना लावारिस... सड़क किनारे बिलखते हुआ मिला ग्रामीणों को...आखिर उस मासूम... राशन घोटाले में चार आरोपी गिरफ्तार... शासकीय राशन की कालाबाजारी का मामला, अवैध शराब के मामले में नाबालिग को छोड़ने के एवज में रिश्वत की मांग... प्रधान आरक्षक निलंबित, अज्ञात कारणों से नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जुटी ...