
अधिकारियों ने खुद बाइक पर गश्त कर शोहदों को यह संदेश दे दिया है कि इस बार अगर हुड़दंग करने की कोशिश की तो उनकी होली थाने में या जेल में कटेगी
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
हमेशा होली के दौरान मारपीट गाली-गलौज और हुड़दंग करने के मामले सामने आते हैं । लोग शराब पीकर हंगामा करते हैं। बेवजह लोगों को परेशान किया जाता है। महिलाओं और युवतियों से अभद्र व्यवहार करने की घटनाओं में होली के दिन बढ़ोतरी हो जाती है। लोगों ने प्रेम और भाईचारे के त्यौहार को भड़ास निकालने और इंतकाम लेने का अवसर बना कर रख दिया। है। ऐसे ही असामाजिक तत्वों पर पुलिस इस बार पूरे पूरी सख्ती से कार्यवाही करने के इरादे में नजर आ रही है । मंगलवार को भी पुलिस ने पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया था तो वही बुधवार को कोई हंगामा ना हो इस उद्देश्य के साथ पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों ने बाइक में शहर का भ्रमण किया। पुलिस लाइन से ग्रामीण और शहरी पुलिस अधिकारियों की टीम नगर भ्रमण पर निकली और जगह जगह कानून व्यवस्था का जायजा लिया। सभी इलाकों में घूम कर यह संदेश दिया गया कि जो भी नियम कायदों को तोड़ेगा उसकी खैर नहीं। शराब पीकर हंगामा करने वालों से भी पुलिस सख्ती से निपटेगी। वहीं किसी भी शिकायत पर सभी पुलिसकर्मियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए हैं। अधिकारियों ने खुद बाइक पर गश्त कर शोहदों को यह संदेश दे दिया है कि इस बार अगर हुड़दंग करने की कोशिश की तो उनकी होली थाने में या जेल में कटेगी।