रतनपुर

खूंटाघाट और घोघा जलाशय से निस्तारी के लिए छोड़ा गया पानी..सूखे के हालात से जूझ रहे ग्रामीणों को मिलेगी राहत

जुगनू तंबोली

रतनपुर – खूंटाघाट और घोघा जलाशय से बेलतरा, कोटा और मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों को निस्तारी के लिए पानी मिलता है और ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी की शुरुआत से ही जलस्तर नीचे चला गया था। तालाब भी सूख गए थे इसलिए ग्रामवासियों को जलस्तर नीचे चले जाने के कारण पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था,तालाब के साथ-साथ बोर और हैंडपंप भी जलस्तर नीचे चले जाने के कारण दम तोड़ रहे थे इसलिए बेलतरा मस्तूरी और कोटा क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों के द्वारा खुटाघाट और घोंघा जलाशय को खोले जाने की मांग की जा रही थी।

जिला पंचायत अध्यक्ष,सभापति व सदस्यों ने किया प्रयास

ग्रामीण क्षेत्रों से जलाशय को खोले जाने की लगातार मांग आने पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान व अंकित गौरहा, राजेश्वर भार्गव ने एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी जिला पंचायत के सभापति, सदस्यों और स्थानीय सरपंचों से भी इस विषय में चर्चा की इसके बाद जिला प्रशासन से चर्चा कर त्वरित जलाशय को खोले जाने का निर्णय लिया। जिसके बाद आज स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में

खूंटाघाट जलाशय को ग्रामीण क्षेत्रों में निस्तारी के लिए पानी देने हेतु खोला गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,सुरेश सिंह चौहान,सभापति अंकित गौरहा, सभापति राजेश्वर भार्गव,गोदावरी बाई कमलसेन,दामोदर सिंह क्षत्रीय, नीरज जायसवाल,धर्मेंद शास्त्री,सुनील श्रीवास,पवन धीवर,अवधेश कमलसेन,

सुभाष टंडन,संजू सिंह चौहान, यजयराज दीक्षित, संतोष बघेल,धर्मेंद्र देवांगन, विजय जयसवाल जी,संतोष मिश्रा जी,गुरु मानिकपुरी, कमल सिंह,जल संसाधन विभाग से के.के.सिंह,कमलेश सिंह,वी.डी.दिवान उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार