
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर– निजात अभियान के तहत दो अलग अलग थाना क्षेत्र से 67 लीटर अवैध शराब के साथ तीन आरोपियों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पहला मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी अशोकनगर डीएलएस कॉलेज के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री कर रहा है जिस पर सरकंडा पुलिस ने त्वरित रूप से कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश दी जहां अशोक नगर निवासी संतोष साहू मौजूद था जिनके कब्जे से पुलिस ने 25 लीटर शराब बरामद किया है

इसी तरह कोनी पुलिस को मुखबिर से सूचना पर ग्राम निरतु और सेमरतल में दबिश दी। जहा निरतू निवासी चिन्ताराम सूर्यवंशी के कब्जे से पुलिस को 22 लीटर कच्ची शराब और सेमरताल निवासी देवी प्रसाद सूर्यवंशी के कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। तीनो मामले में स्थानीय पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर व्यधानिक कार्यवाही की है।