
प्रेम सोमवंशी

कोटा-बैगा परिवार के बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने जिला कांग्रेस के अध्यक्ष संदीप शुक्ला एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप शर्मा ने छत्तीसगढ़ शासन के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के निर्देशक शमी आबिदी जी को लगातार अवगत कराया जिन्होंने त्वरित इस पर संज्ञान लेते हुए राज्य के अनुशंसा के बाद जिले के प्रमुख अधिकारियों को कार्यवाही हेतु आदेशित किया।
जिसमें कोटा एस. डी. एम एवं बेलगहना तहसीलदार द्वारा

आदिवासी फील्ड टाटीधार पंचायत का दौरा करते हुए बैगा परिवार के युवाओं से मिले और उनके प्रमाण पत्रों की जांच किये और आगे के कार्यवाही हेतु तहसील कार्यालय में उपस्थित होने कहा गया है। जल्द काम आगे बढ़ेगा यह सोचकर सभी युवाओं में खुसी है।
इस दौरान कैलाश बैगा,शिव बैगा,सरवन बैगा
,उमेश बैगा के साथ बैगा परिवार के सदस्य , ग्राम के सरपंच के साथ लोग उपस्थित हुए।