
उदय सिंह
सीपत – थाना क्षेत्र के ग्राम परसापाली सोंठी में बीती रात जहरीले सांप के काटने से एक 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम परसापाली सोंठी निवासी जान सिंह थनवार पिता स्व बिहानु थनवार ने ग्राम पंचायत के सरपंच राजेंद्र पटेल के साथ आज सुबह 8,30 बजे सीपत थाना पहूंच पुलिस को बताया कि उसके चचेरा भाई शिव सिंह थनवार पिता स्व सहेत्तर थनवार उम्र 22 वर्ष बीती रात करीब 9,30 बजे के आसपास घर मे चूहा निकला था।
जिसे पकड़ने की कोशिश में बिल के पास जा पहुँचा और चूहा पकड़ने की कोशिश करने लगा तभी बिल में पहले से मौजूद किसी जहरीले साँप ने मृतक शिव थनवार के दाहिने हाथ की उंगली को काट लिया जहाँ पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।जिसकी सूचना मिलने के बाद सीपत पुलिस मौके पर पहुंच मृतक का पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेज पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों को सौप आगे की कार्यवाही में जुट गई है।