
रमेश राजपूत
बिलासपुर – पुलिस प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया जब यहा एक चौक से एक युवती के अपहरण की खबर सामने आई इतना सुनते ही पुलिस भी सकते में आ गई। आनन-फानन में पुलिस ने टीम बनाकर शहर में कड़ी नाकेबंदी की। इस दौरान सफेद रंग की कार में अपहरण होने की जानकारी मिली। पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए सभी कारों की बारीकी से जांच की और आने जाने वालों से पूछताछ करते हुए उनके आधार कार्ड को भी चेक किया ।इसी बीच पुलिस को यह सूचना मिली की समीर खान नाम का युवक इनके साथ देखा गया है। पुलिस ने उसका नंबर पता किया और फिर नंबर को लोकेशन ट्रेस करने के लिए डाला इसके बाद उक्त
मोबाइल नंबर का लोकेशन मगरपारा स्थित आर्य समाज दिखाया जाने लगा । पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आसपास पूछताछ की इसके बाद फिर लोकेशन निकलवाया गया तो वही का पाया गया ।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यहां दो युवक और युवती को अपने साथ थाने ले आई। पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई की महाराणा प्रताप कॉलोनी निवासी अदिति सिंह का कुदुदंड निवासी आशुतोष गौतम से प्रेम प्रसंग चल रहा था ।इन दोनों ने आपस में विवाह के बंधन में बंधने की ठानी और फिर आर्य समाज मंदिर में जाकर शादी कर ली।इनके दोस्त समीर खान ने इनकी मदद की।क्योंकि दोनों बालिग हैं इस मामले में पुलिस ने दोनों को समझाकर विदा कर दिया।