कोरबा

पुलिस के हत्थे चढ़े 2 शातिर बाइक चोर….कब्जे से 4 गाड़ियां बरामद

भुवनेश्वर बंजारे

कोरबा – बालको प्लॉट के कर्मचारी की पार्किंग से बाइक चोरी करने वाले दो आरोपियों को बालको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से तीन बाइक और एक स्कूटी पुलिस ने बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार बालकों प्लांट में हेल्फर के पद पर काम करने वाले भदरापारा बालको निवासी विरेन्द्र कुमार खुंटे ने अप्रैल महीने में पार्किंग से अपनी बाइक चोरी होने कि शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। जहा उन्होंने बताया था। कि 21/4/2024 को वह अपने मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक CG 12 AD 7882, को लेकर ड्यूटी हेतु बालको प्लांट के प्रोजेक्ट गेट के पास स्थित पार्किंग में प्रातः 08:30 बजे खडा करके हेन्डल लाक करके प्लांट अंदर ड्यूटी करने चला गया तथा ड्यूटी समाप्त होने के बाद शाम 06:20 बजे आकर देखा तो उसकी उक्त मोटर सायकल वहां पर नहीं था। कोई अज्ञात चोर द्वारा उक्त मोटर सायकल को चोरी कर ले गया है। जिसके बाद से ही पुलिस को मामले की जांच कर रही थी। इसी बीच 15.05.2024 और 16.05.2024 के दरम्यानी रात पेट्रोलिंग गस्त के दौरान पुलिस ने आजाद नगर बालको निवासी आकाश भिंगराज और राकेश बघेल उर्फ रक्का को गिरफ्तार किया। जिन्होने पूछताछ में बताया की उन्होंने 03 मोटर सायकल एवं 01 स्कूटी को अलग अलग तारिखों में अलग अलग स्थान से चोरी करना स्वीकार किया है। जिसमे प्लांट कर्मी की बाइक भी शामिल है। पुलिस ने सभी चोरी की बाइक को जब्त कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह, सउनि धनंजय जाटवर, प्र.आर.336 राजनारायण सिंह, आरक्षक अनिल साहू, हरीश मरवी, सुजित कुरी, शत्रुहन बंजारे, का विशेष योगदान रहा है।

error: Content is protected !!
Letest
रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ