
टेकचंद कारड़ा

तखतपुर – मनियारी नदी में युवक का शव मिला है युवक के गले में गमछा बंधे होने के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पचबहरा में यह लाश मिली है

ग्रामीणों के अनुसार सुबह जब वे नदी किनारे गए तो उन्होंने देखा कि किसी की अज्ञात लाश नदी में तैर रही थी जिसकी जानकारी ग्राम सरपंच को दिया गया नदी से शव को निकाला गया तो युवक के जेब से एटीएम ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी के कागजात मिले

जिसमें बैसाखु पटेल पिता इतवारी पटेल ग्राम लोफदी बिलासपुर के रूप में पहचान की गई युवक के गले में लाल रंग का गमछा लपेटा हुआ था जिससे आशंका है

कि युवक की हत्या कर शव को नदी में बहाया गया है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।