
रमेश राजपूत
बिलासपुर – शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो से लगातार मोटर सायकल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज होने पर एसएसपी के द्वारा एसीसीयू टीम बिलासपुर को पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशानुसार एसीसीयू प्रभारी हरविन्दर सिंह के मार्गदर्शन में टीम के सदस्यों के द्वारा मोटर सायकल चोरी के संदेहियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी । इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई की ग्राम टंगनिया थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर निवासी धीरेन्द्र टंडन पूर्व में मोटर सायकल चोरी के प्रकरण में अभियोजित किया जा चुका है , जिसके द्वारा बिलासपुर शहर में लगातार मोटर सायकल चोरी कर सीपत क्षेत्र के लोगों के पास बिक्री किया गया है ।
प्राप्त सूचना पर सदेही धीरेन्द्र टंडन को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की गई । जिसके द्वारा विगत छः माह से लगातार सक्रिय रूप से अपने भाई वीरेन्द्र टंडन तथा दोस्त दुर्गेश सूर्यवंशी के साथ मिलकर बिलासपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रो से कुल 11 नग मोटर सायकल कीमती 8,50,000 / – रूपये चोरी कर सीपत क्षेत्र के लोगों के पास बिक्री करना स्वीकार किया । पूछताछ के बाद सभी आरोपियों के कब्जे से कुल 11 नग मोटर सायकल को बरामद किया गया है । बरामद मोटर सायकल के संबंध में पूर्व में ही थाना सिविल लाईन सरकंडा, तारबाहर, सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज है।