कोरबा

अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन कर रहे 01 आरोपी बाइक सहित गिरफ्तार, कब्जे से 1.2 किलो गांजा बरामद

दुर्गेश मरावी

कोरबा -: पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को नशा मुक्ति हेतु अभियान चलाने, सभी किस्म के अवैध कार्यों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्षन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्रान्तर्गत अवैध रूप से शराब, गांजा बिक्री करने वालों पर लगातार धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 02.08.2022 को जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटर सायकल में गांजा लेकर कोरबा से चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में बिक्री करने के लिए आने वाला है सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह को साथ लेकर ग्राम गंगदई पखनापारा तिराहा के पास जाकर नाका लगाकर घेराबंदी कर वाहन जांच की जा रही थी,

घेराबंदी के कुछ देर बाद ग्राम केसला की ओर से एक नीली रंग की मोटर सायकल होण्डा एसपी साईन क्रमांक सीजी 12 एडब्ल्यू 6076 में एक व्यक्ति आया जिसे रोककर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रमेश कुमार यादव पिता स्व. त्रिलोकी नाथ यादव उम्र 42 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 10 संजय नगर कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा का रहने वाला बताया जिसका तलाशी लिया गया एवं उसके मोटर सायकल के डिक्की को चेक करने पर डिक्की के अंदर 01 पैकेट में मादक पदार्थ गांजा मिला जिसके संबंध में पूछताछ करने पर कोरबा से बिक्री करने के लिए गंगदई की ओर जाना बताया। बरामद किये गये मादक पदार्थ गांजा का वजन 01 किलो 200 ग्राम कीमती 9,600/- रूपये का होना पाया गया। आरोपी के कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं एक मोटर सायकल होण्डा एसपी साईन क्रमांक सीजी 12 एडब्ल्यू 6076 को गवाहों के समक्ष जप्ती कार्यवाही की गई जिससे आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, सउनि. भारत सिंह मरकाम, प्रआर. 351 ओमप्रकाष बैस, आरक्षक 271 संजय चन्द्रा, आरक्षक 754 कमल कैवर्त, आरक्षक 644 प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक 806 प्रफुल्ल साहू, आरक्षक 213 गौकरण श्याम, आरक्षक 172 गौतम पटेल, आरक्षक 594 मुकेष यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित