

मस्तूरी- रेलवे ट्रेक पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश शनिवार की रात पाराघाट गांव के पास मिली है। दो पटरियों के बीच पाई गई लाश के दो टुकड़े हो चुके है। व्यक्ति की लाश को गाँव वालों ने देखा और फिर पुलिस को सूचना दी। युवक की उम्र लगभग 23 वर्ष है जो लाल कलर की चेक शर्ट, नीला पेंट और सफेद जूते पहना हुआ है। इसके अलावा युवक के पहचान के लिए और कोई सामान उसके पास नही मिला है।

फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मस्तूरी स्वास्थ केंद्र के मरच्यूरी भेज दिया है और आसपास के क्षेत्रो में शव की पहचान करने की कोशिश की जा रही है लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी, पुलिस का कहना है कि युवक की मौत किसी ट्रेन से गिरकर या टकराकर हुई होगी, जिसमे मर्ग कायम कर पतासाजी की जा रही हैं ।
