
राहगीरों और क्षेत्र के लोगों ने मदद करते हुए घायलों को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
गुरुवार को मड़वारानी से बिलासपुर आ रहा नया शोल्ड बिना नंबर प्लेट का टाटा मैजिक वाहन लाल खदान स्पिनिंग मिल के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे कार को बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने टाटा मैजिक को सड़क से नीचे उतार लिया लेकिन सड़क के किनारे की जमीन गड्ढे वाली होने की वजह से अनियंत्रित होकर वाहन पलट गई ।इस वाहन में करीब 20 यात्री सवार थे, जिनमें से 10 से अधिक यात्री घायल हुए हैं ।इन्हीं में से बुजुर्ग श्याम कली बाई की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे को अंजाम देने के बाद वाहन का चालक मौके से फरार हो गया । वहीं राहगीरों और क्षेत्र के लोगों ने मदद करते हुए घायलों को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया।