
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पकड़ने में तोरवा पुलिस ने सफलता पाई है आरोपी को शिवपुरी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है आपको बता दें घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था जिसको लेकर इनाम की घोषणा भी की जा चुकी थी इसके बावजूद आरोपी की कोई जानकारी नहीं मिल रही थी इस बीच तोरवा पुलिस की तहकीकात जारी थी जहां पता चला कि आरोपी शिवपुरी मध्य प्रदेश में छुपा हुआ है जिस पर आला अफसरों के निर्देश तोरवा पुलिस की गठित टीम ने मौके पर दबिश दी जहां से देवरीडीह निवासी तरुण यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में तोरवा थाना प्रभारी फैजुल होदाशाह एवं ए,एस,आई राकेश पांडे प्रधान आरक्षक दिनेश सिंह आरक्षक धर्मेंद्र साहू यशपाल टंडन का विशेष सराहनीय योगदान रहा।