
उदय सिंह

मस्तूरी – रायपुर टिकरापारा निवासी शिवा सिंह ठाकुर अपनी माँ रोशनी सिंह ठाकुर उम्र 35 वर्ष के साथ वेदपरसदा शादी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे जो दोपहर खरीददारी करने एक्टिवा क्रमांक cg 04 my 6897 में मस्तूरी गए हुए थे,

जो अभी मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र के सामने पहुँचे ही थे कि ट्रक क्रमांक cg 11 ab 2016 के चालक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की चपेट में आने की वजह से माँ बेटे दोनों बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें एम्बुलेंस से सिम्स भेजा गया।

जहाँ चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत माँ रोशनी सिंह को मृत घोषित कर दिया वही बेटे का इलाज जारी है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, वही पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई में जुट गई है।