
जुगनू तंबोली

रतनपुर – वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान लोगों से वैक्सीन लगवाने के लिए कोटा SDM, रतनपुर तहसीलदार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी रतनपुर ने गाँव की सड़क पर पैदल चलकर पूछताछ की। जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी उन्हें तुरंत जाकर वैक्सीन लगवाने के लिए एस डी एम ने कहा। एसडीएम ने लोगों को समझाया कि वैक्सीन उनके लिए कितनी आवश्यक है।

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के महाअभियान के तहत आज रतनपुर नगर पालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 जोगी अमराई में टीकाकरण अभियान का जायजा लिया गया। साथ ही वार्ड में घर घर घूमकर टीकाकरण के लिए लोगो को जागरूक भी किया गया। गौरतलब है कि दो दिवसीय विशेष अभियान चलाकर अधिकारी मैदानी इलाकों में सर्वे कर रहे है और लोगों को वैक्सिनेशन के लिए प्रोत्साहित कर रहे है।