बिलासपुर

कलेक्टर ने की गोधन न्याय योजना की समीक्षा…कहा गोठानों में हो व्यवस्थित गोबर खरीदी

रमेश राजपूत

बिलासपुर – कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत जिले के गोठानों में गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट निर्माण को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने गोठानों में वर्मी खाद निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि हर गोठान में गोबर की खरीदी होनी चाहिए और हर टांके में वर्मी खाद का निर्माण होना चाहिए। गोधन न्याय योजना की जमीनी स्तर पर प्रगति जानने के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को कलेक्टर ने सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सतर्कता से करें।

जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयेाजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि गोबर खरीदी को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जितने भी गोठान संचालित हो रहे है, वहां छाया, चारा, पानी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। उन्होंने जिले के गोठानों में व्यवस्थित गोबर खरीदी करवाने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारियों को गोबर खरीदी की लगातार निगरानी करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा। कलेक्टर ने वर्तमान प्रगति को नकाफी बताते हुए असंतोष व्यक्त किया। नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि पंजीकृत गोबर विक्रेताओं से ही गोबर खरीदी की जाए। गोबर विक्रेताओं द्वारा विक्रय किए गए गोबर का समय-समय पर भौतिक सत्यापन हो।

निर्मित वर्मी टांकों में गोबर भराई की प्रगति, स्व सहायता समूहों के माध्यम से खाद उत्पादन कार्य की प्रगति, उच्च गुणवत्ता युक्त खाद का उत्पादन एवं पैकेजिंग, गोबर खरीदी एवं खाद उत्पादन की जीएनवाय एप में एंट्री, क्यूआर कोड पर्ची के माध्यम से खाद विक्रय एवं उठाव की प्रगति एवं मल्टी एक्टिविटी अंतर्गत गोठानों में कराये जा रहे कार्य जैसे अन्य बिंदुओं पर निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुुत करने कहा गया। बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में 317 गोठानों में गोबर खरीदी की जा रही है, जिनमें 301 ग्रामीण गोठान हैै एवं 16 शहरी गोठान है। अब तक 2 लाख 27 हजार 317 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है। गोबर से 51 हजार 305 क्विंटल वर्मी खाद बनाया जा चुका है।

कलेक्टर ने गोबर खरीदी की रोजाना एंट्री पोर्टल में करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला स्व सहायता समूहों द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों को सी मार्ट के माध्यम से विक्रय करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयश्री जैन, कृषि विभाग के अधिकारी सहित सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Letest
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला