
रमेश राजपूत
बिलासपुर – कोनी थाना क्षेत्र की एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिसमें परिजनों के साथ थाने पहुँची प्रार्थिया की शिकायत के बाद पुलिस ने चंद घंटों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना 17 फरवरी की है, जब आरोपी ने नाबालिग ले साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, वही इसके बाद जान से मारने की धमकी भी दी,

जिसने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। मामले में नाबालिग और महिला संबंधी अपराध होने पर पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई, जिन्होंने आरोपी शेख उवैश पिता शेख अब्दुल हमीद, उम्र 29 वर्ष, निवासी गणेश इन्क्लेव के सामने, छोटी कोनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।