
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर-छत्तीसगढ़ सरकार की नई तबादला नीति के तहत सरकार ने तबादले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी के तहत बिलासपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग में बंपर तबादले किए गए हैं। जारी सूची में 57 कर्मचारियों का नाम शामिल है। प्रदेश में ट्रांसफर बैन खुलने के बाद जिला कलेक्टर द्वारा जारी पहली सूची में (तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी) नेत्र सहायक अधिकारी, नर्स, टेक्नीशियन लैब टेक्नीशियन, नर्स सहायक ग्रेड 3 चालक सहित अन्य कर्मचारियों का नाम शामिल है। यह आदेश बिलासपुर प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल के अनुशंसा के बाद जिला कलेक्टर द्वारा जारी किया गया है।