छत्तीसगढ़

तेज बारिश के चलते मुंगेली में जल प्लावन की स्थिति, कई मोहल्लों में भरा पानी

आकाश दत्त मिश्रा

तेज बारिश और अगर नदी के लबालब हो जाने से अचानक मुंगेली में आपातकाल जैसी स्थिति पैदा हो गई है मुख्य मार्ग पर भी कई कई फीट पानी भरा होने से लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है वही लोग आगर नदी के उफान को देखने के लिए बड़ी संख्या में नए पुल पर इकट्ठा हो चुके हैं जिस कारण यहां ट्रैफिक जाम की समस्या देखी जा रही है

पुलिस प्रशासन लगातार व्यवस्था बहाली की कोशिश कर रही है लेकिन हालात बेकाबू होते जा रहे हैं 4 साल बाद मुंगेली के लोगों ने ऐसे हालात देखे हैं बिल्कुल सुखी रहने वाली आगर नदी भी उफनती नजर आ रही है बीते 24 घंटों से हो रही जिले मे लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है।

मुंगेली सहित दोनो ब्लॉक पथरिया व लोरमी के गहरे इलाकों में निवास करने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया है। वहीं कई गांवों का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय से टूट गया है। बारिश से लोरमी के खुड़िया बांध का वेस्टवियर भी अपने पूरे शबाब पर है। यहां पानी सामान्य से करीब 3 फिट ऊपर है। इसके चलते मनियारी नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। परिणामस्वरूप पानी कारीडोंगरी रोड पर बने पुल के ऊपर से बह रहा है।

कारीडोंगरी के बाद वनांचल के बहुत से गांव ऐसे हैं जो लोरमी ब्लॉक मुख्यालय आने के लिए इसी पुल का उपयोग करते है, लेकिन इस पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन ठप्प हो चुका है। इसके अलावा लोरमी नगर से निकलने वाली मनियारी नदी के किनारे रहने वाले लोगों के घरों में भी पानी ने जगह ले ली है। जिसके चलते मकान के गिरने या कोई दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है।

वहीँ मुंगेली के निचले इलाकों में आगर नदी का कहर बरपाना शुरू हो गया है नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर से निचले इलाकों में कई लोगो के फंसे होने की सूचना मिल रही जहाँ केशवपुर बगनी भाँवर में 15 से 20 घर के परिवार नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण चारो तरफ से घिर गए हैं वहीं जिला व नगरीय प्रशासन निचले इलाकों से लोगो को सुरक्षित स्थान में ले जाने रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है।

दूसरी ओर आफत की बारिश ने किसानों को भी संकट में डाल दिया है। किसानों के खेतों में बारिश का पानी लबालब भरा हुआ है, जिसके कारण वे अपने खेतों में खाद नहीं डाल पा रहे है। किसानों को फसल नुकसान होने की चिंता सता रही है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार