पचपेड़ी क्राइम

अज्ञात कारणों से महिला ने कीटनाशक सेवन कर की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में

उदय सिंह

पचपेड़ी- थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैतपुरी के आश्रित ग्राम सेमराडीह निवासी महिला नील बाई केवट पति कृष्ण कुमार केवट उम्र 35 वर्ष ने खेत में सींचने वाली कीटनाशक दवा का सेवन कर आत्महत्या कर ली है। पति कृष्ण कुमार केवट ने पचपेड़ी थाने में उपस्थित होकर बताया कि घटना रविवार की शाम 6:00 बजे की है घर में पितर मिलन का कार्यक्रम रखा गया था मेहमान भी आए हुए थे।पति शाम को खेत देखने के लिए निकल गए थे वापस जब घर आया तो उसके बच्चों ने बताया कि उसकी मम्मी कुछ पी ली है और जमीन में तड़प रही है,जिसके बाद मौके पर जाकर पति ने देखा कीटनाशक दवाई का सेवन कर महिला घर में पड़ी हुई तड़प रही थी,

जिसे तत्काल परिजनों ने मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर हॉस्पिटल रिफर कर दिया गया। जहां हॉस्पिटल पंहुचने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया।जिसके बाद भी परिजनों ने महिला को हॉस्पिटल लेकर पंहुचे पर डॉक्टर के द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद परिजन शव को लेकर रात्रि में ही घर लेकर आ गए और सुबह इस पूरी घटना जानकारी पचपेड़ी थाना में जा कर दिया,

जिसके बाद पचपेड़ी पुलिस मौके पर पहुँच विचेचना कर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है वही महिला दुवारा आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया यह पुलिसिया जांच के बाद ही पता चल पाएगा फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...