
डेस्क

बिलासपुर- तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तोरवा चौक से शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने पुलिस के नाक के नीचे से एक मोटरसाइकिल को पार कर दिया है। मुख्य चौक होने के बावजूद अज्ञात चोरों ने बेखौफ होकर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है और मोटरसाइकिल को लेकर फरार हो गया है। प्रार्थी क्लाईड जूड सटाक्किग, निवासी हेमुनगर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि शनिवार की रात वह तोरवा चौक में अपनी बुलेट क्लासिक मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एलडब्लू 2060 को खड़ी कर दोस्तो के साथ खाना खाने पुराना बस स्टैंड चले गए थे, लेकिन उनके वापस लौटने पर उनकी मोटरसाइकिल उन्हें वहां नही मिली। चौक पर छत्तीसगढ़ होटल के सामने खड़ी मोटरसाइकिल के नही मिलने पर उन्होंने अपनी गाड़ी यहाँ वहाँ तलाश की लेकिन वह नही मिली, तब उन्हें समझ आया कि किसी अज्ञात चोरों ने उनकी बुलेट क्लासिक मोटरसाइकिल को चोरी कर लिया है, जिसकी शिकायत उन्होंने तोरवा थाने में दर्ज कराई है।
गस्त पॉइंट से हुई चोरी
तोरवा थाना क्षेत्र में गुरुनानक चौक यानी तोरवा चौक सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जहाँ चौराहे से चारो दिशाओ में लोगों का आना जाना लगा रहता है, रात में भी चौक में लोगों की आमदरफ्त रही है, वही यह पुलिस प्रशासन के मद्देनजर भी महत्वपूर्ण स्थान है, इसके बावजूद बेखौफ होकर अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर दिया।