छत्तीसगढ़

मतदान दिवस पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश रहेगा, सभी मतदान केंद्रों में वोटर सेल्फी जोन की व्यवस्था

अपने फेसबुक एवं ट्विटर पर #ChhattisgarhVotes के साथ @CEOChhatisgarh को Tag कर पोस्ट करेंगे एवं Email-cgelectionselfiecontest@gmail.com में भेज सकेंगे

ठा. उदय सिंह

लोकसभा निर्वाचन 2019 अंतर्गत बिलासपुर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः 24-मरवाही, 25-कोटा, 28-तखतपुर, 29-बिल्हा, 30-बिलासपुर, 31-बेलतरा तथा 32-मस्तूरी में आज 23 अप्रैल 2019 मंगलवार को मतदान होने के कारण समस्त कार्यालयों में मतदान के लिये सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

मतदाता पर्ची के साथ वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा

लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदाताओं को मतदान के दौरान फोटोयुक्त मतदाता पर्ची के साथ-साथ वैकल्पिक पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पहचान पत्र के लिये पूर्व में फोटोयुक्त मतदाता पर्ची मान्य किया जा रहा था। इस संबंध में आयोग द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि मतदाता पर्ची का उपयोग पहचान पत्र के रूप में न करते हुए एपिक कार्ड के अलावा अन्य वैकल्पिक 11 प्रकार के पहचान पत्र को मान्य किया जायेगा।
मतदाताओं द्वारा वैकल्पिक पहचान पत्र के रूप में निम्न दस्तावेज (1) पासपोर्ट (2) ड्राईविंग लायसेंग (3) फोटो युक्त सर्विस आईडेंटिटी कार्ड जो केन्द्र, राज्य सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाईयां, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी किया गया हो (4) बैंक, पोस्ट आॅफिस द्वारा जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक (5) पेन कार्ड (6) एनपीआर अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड (7) मनरेगा जाब कार्ड (8) श्रम मंत्रालय के योजना के तहत जारी हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड (9) फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज (10) सांसदों, विधायकों द्वारा जारी आधिकारिक पहचान पत्र (11) आधार कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।

मतदान केन्द्र के अन्दर वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की अनुमति नहीं होगी

भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 को दृष्टिगत रखते हुए मतदान केन्द्र के अन्दर आयोग के द्वारा अधिकृत व्यक्तियों को छोड़कर किसी भी व्यक्ति को, किसी भी तरह की विडियो रिकार्डिंग एवं फोटोग्राफी, कैमरा अथवा मोबाईल फोन या अन्य किसी भी साधन से करने की अनुमति नहीं होगी। यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128 के तहत दण्डनीय है।

जिला निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित

लोकसभा निर्वाचन 2019 की प्रक्रिया के दौरान व्यय अनुवीक्षण में लगे विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों के मध्य सम्पर्क स्थापित करने, निर्वाचन कार्यों एवं निर्वाचन व्यय माॅनिटरिंग संबंधी जानकारियां, सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं शिकायतें रजिस्टर करने हेतु न्यू कंपोजिट बिल्डिंग स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय बिलासपुर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कण्ट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07752-222877 है।

सभी मतदान केन्द्रों में वोटर सेल्फी जोन

लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान मतदाताओं को प्रोत्साहित करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र में वोटर सेल्फी जोन बनाया गया है।
जिसमें मतदाता पोस्टर के सामने खड़े होकर अपने मोबाईल से सेल्फी खींच सकेंगे तथा उसे अपने ईपिक नंबर तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एवं नाम अंकित करते हुए अपने फेसबुक एवं ट्विटर पर #ChhattisgarhVotes के साथ @CEOChhatisgarh को Tag कर पोस्ट करेंगे एवं Email-cgelectionselfiecontest@gmail.com में भेज सकेंगे।

error: Content is protected !!
Letest
रौशन सिंह बने छत्तीसगढ़ भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य...युवाओं में उत्साह की लहर, शिक्षा विभाग: वायरल ऑडियो मामले में बिल्हा बीईओ ऑफिस का सहायक ग्रेड-02 निलंबित...डीईओ ने की कार्रवाई बिलासपुर: एसएसपी ने फिर कई पुलिस कर्मियों का किया तबादला...एएसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल के नाम शा... नगर पालिका बोदरी की सीएमओ और बाबू एसीबी के हत्थे चढ़े....नक्शा पास करने के बदले ले रहे थे 12000 रुपए... ऑटो में सवार महिला से मंगलसूत्र की चोरी...महिलाओँ के गिरोह ने दिया घटना को अंजाम, मस्तूरी: एरमसाही धान खरीदी केंद्र में हेराफेरी का खुलासा, 28.52 लाख की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ... 5 ठिकानों से फिर 4 लाख से अधिक का धान जब्त...मंडी अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई, तखतपुर और मस्तूरी क... आईएएस ट्रांसफर: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल... कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखिए आदेश शराब के लिए पैसों की अवैध वसूली का मामला...दो थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट... चाकू और शराब की बॉटल ... VIDEO:- रतनपुर बाईपास में भीषण सड़क हादसा…खड़ी ट्रेलर से टकराई यात्री बस…तड़के मची चीख पुकार, 12 यात...