गौरेला पेंड्रा मरवाही

पेशी के दौरान जवान को धक्का देकर भागने वाला आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार… दुष्कर्म के आरोप में था हिरासत में

भुवनेश्वर बंजारे

जीपीएम ज़िला न्यायालय से दुष्कर्म के फरार आरोपी को 24 घंटे के अंदर जीपीएम की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर गोरखपुर जेल से पेशी के लिए ज़िला न्यायालय लाया गया था जहां से वह जवान को चकमा देकर फरार हो गया था जिसे तत्काल ही पतासाजी कर जीपीएम पुलिस ने गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मुडापारा नेवसा, थाना गौरेला निवासी चंद्रशेखर पूर्व में ग्राम डोंगराटोला में अपने रिस्तेदार के घर में रहता था और वही की रहने वाली पीडिता से जान पहचान कर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था और शारीरिक संबंध बनाया। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने गौरेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 26 सितंबर को आरोपी चंद्रशेखर को गिरफ्तार कर लिया था जिसे 20 अक्टूबर को पेशी के लिए गोरखपुर जेल से न्यायालय लाया गया था जहां पेशी के बाद बस में बैठने के दौरान ही वहां तैनात जवान को धक्का देकर आरोपी चंद्रशेखर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस आरोपी की तलाश सरगर्मी से कर रही थी। इसी दौरान थाना गौरेला में पदस्थ आरक्षक नरेश कैवर्त को मोबाईल से सूचना मिला की फरार आरोपी चंद्रशेखर अपने गाँव मे है जिस पर तत्काल पुलिस पार्टी नेवसा पहुची जहा से भी आरोपी निकल चुका था। जिसके बाद पुलिस ने घर वालो से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताए कि ग्राम करंजिया, मध्यप्रदेश में अपने रिस्तेदार के घर में छुपा हुआ है। जिसके बाद पुलिसबल के द्वारा मौके पर जाकर दबिश दिया गया और आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना गौरेला लाया गया। इस संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक युवराज तिवारी गौरेला थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी साइबर सेल प्रभारी जिला जीपी सहायक उपनिरीक्षक रामनिवास सिंह राठौर सहायक उपनिरीक्षक क्रांति लालवानी आरक्षक नरेश केवट आरक्षक गिरवर पैकरा आदि का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...