बिलासपुर

गुरुवार दोपहर को बिलासपुर पहुंचेगी ऐतिहासिक यात्रा

डेस्क

सिख समाज,अपने प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी का 550 वां पावन प्रकाश पर्व मना रहा है। इस अवसर पर वर्ष भर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 22 सितंबर 2019 को संबलपुर उड़ीसा से एक ऐतिहासिक यात्रा निकाली गई है जो अलग-अलग शहरों का भ्रमण कर रही है। गुरुवार 26 सितंबर को कोरबा से रवाना होकर यह यात्रा दोपहर करीब 1:00 बजे नेहरू चौक से होते हुए कलगीधर गुरुद्वारा 27 खोली पहुंचेगी। वही संध्या 5:00 बजे ऐतिहासिक यात्रा 27 खोली गुरुद्वारा से आरंभ होकर नेहरू चौक देवकीनंदन चौक सदर बाजार गोल बाजार जूना बिलासपुर गांधी चौक होते हुए श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा दयालबंद पहुंचेगी।

जहां साध संगत द्वारा इस यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। इस मौके पर लंगर का भी आयोजन होगा। 27 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे नगर कीर्तन शोभायात्रा जुलुस गांधी चौक बस स्टैंड चौक अग्रसेन चौक सत्यम चौक पुलिस ग्राउंड नेहरू चौक होते हुए तखतपुर रवाना होगी। इस ऐतिहासिक यात्रा के बिलासपुर पहुंचने पर दयालबंद गुरुद्वारा में विशेष दीवान सजाया जाएगा। इस यात्रा के संयोजक धर्म प्रचार कमेटी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अलावा अमृतसर और उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के सिख मिशन गुरमीत सिंह सैनी के मार्गदर्शन में यात्रा आरंभ हुई है। इस नगर कीर्तन में पुरुष सफेद कुर्ता पायजामा केसरी दस्तार, वहीं महिलाएं सफेद सूट कुर्ती केसरी चुन्नी में मौजूद रहेंगी।

सिख समाज द्वारा यह वर्ष यूनिवर्सल भाईचारा वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है । बिलासपुर पहुंचने वाले इस नगर कीर्तन शोभायात्रा में तारण गुरु नानक आया, श्री जगन्नाथ पुरी, कीरथ करो नाम जपु खंड छको मक्का मदीना यात्रा पल्लक मांगू और लालो के संग एक ओंकार कल तारण गुरुनानक आया इत्यादि झांकियां शामिल है। साथ ही ननकाना साहिब गुरुद्वारा का मॉडल भी इस यात्रा में शामिल किया गया है, जिसे लेकर पंजाबी समाज में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज