
बिलासपुर – चकरभाठा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के टॉपर छात्र छात्राओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान चकरभाठा में मुलाकात की मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ सेल्फी ली एवं उनके सफलता के लिए बधाई दी। । स्वामी आत्मानंद स्कूल चकरभाठा मे विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10वीं 12वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा ।स्कूल की प्राचार्या रीना राहा ने बताया कि इस वर्ष भी स्वामी आत्मानंद स्कूल चकरभाठा का रिजल्ट बहुत ही अच्छा रहा जहां कक्षा 12वीं विज्ञान के बच्चों का रिजल्ट हंड्रेड परसेंट रहा वही मैथ्स बायो में कुल 53 बच्चो में एवं एक भी फेल नहीं हुए। वही कक्षा दसवीं में 95 प्रतिशत रिजल्ट रहा कुल 73 में 60बच्चों ने फर्स्ट डिवीजन से रिजल्ट लाया जो कुल बच्चों का 82% है।
व्याख्याता सविता राय ने बताया टॉप किए गए छात्र-छात्राओं में कक्षा दसवीं अंकिता खंडे 91 %, उन्नति गोस्वामी 90.5%, शिवाक्ष तिवारी 90.33%, ओम कौशिक 90.16%, रहे। व्याख्याता गार्गी सेन पात्रा ने बताया कि कुल 72 छात्र-छात्राओं में 53 बच्चों को सोशल साइंस पर क डिस्टेंशन मिला है। व्याख्याता बिना बजाज ने बताया कि कक्षा 12वीं में बायो मे आस्था 50%, मैथ्स में अभिनव 72% कॉमर्स में वेदिका सहजवानी 88%, हासिल किए। वरिष्ठ व्याख्याता सतीश तिवारी वेद प्रकाश साहू, गरिमा साहनी ,मुंबस्सीर अहमद आशुतोष पांडेय आदि सभी शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की।