पचपेड़ी

पचपेड़ी :- बस ने बाइक सवार चाचा भतीजे को रौंदा…भतीजे की मौत,चाचा घायल…वही चक्काजाम करने वालो के ख़िलाफ़ मामला दर्ज

उदय सिंह

पचपेड़ी – थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक की मौत पर ही मौत हो गई वही दूसरे को गंभीर हालत में हॉस्पिटल रिफर किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम जोंधरा में बुधवार शाम 5:30 बजे के आसपास बलौदाबाजार जिले के धाराशिव निवासी लिंकेश्वर पटेल अपने चाचा विश्राम पटेल के साथ रिश्तेदारी में ग्राम चिस्दा आए हुए थे जो बुधवार को शाम वापस अपने घर जाने अपने बाइक क्र. CG O4 MH 073 में सवार होकर अपने गृह ग्राम धाराशीव जा रहे थे

तभी शाम 5,30 बजे के आसपास जोंधरा स्थित संजय नगर मोड के पास पहुंचे ही थे तभी सामने से आ रही मां दुर्गा बस क्र. CG O4 CY 9746 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवारों को सामने से ठोकर मार दी जिसमे बाइक चला रहे लिंकेश्वर पटेल की सिर और कमर, पैर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई वही पीछे बैठे चाचा विश्राम पटेल को आंख के नीचे और पैर में गंभीर चोटे आई जिसे हॉस्पिटल रिफर किया गया है।
वही मौके पर पहुंची पुलिस शव को मरच्यूरी भेज आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।

अपनी मांगो को लेकर परिजनों के साथ ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

सड़क दुर्घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तब मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने उचित मुआवजा और बस चालक की गिरफ्तारी को लेकर शव को मौके पर रखकर चक्काजाम कर दिया जिसके बाद पचपेड़ी नायब तहसीलदार अप्रतिम मौके पर पहुंच परिजनों को तत्काल सहायता राशि के रूप में 25 हजार रूपए प्रदान किये और समझाईस दी गई तब कही 1 घंटे के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु मस्तूरी स्थित मर्च्युरी भेजा गया।

चक्काजाम करने वालो के खिलाफ हुई कारवाई

सड़क हादसे में हुए मौत को लेकर परिजन और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया था जिससे मस्तूरी जोंधरा मार्ग पूरी तरह बंद हो गया था 1 घंटे के काफी समझाइस के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ था जिसके बाद सड़क (रोड) से गुजर रहे राहगीर शिवा पटेल ने इसकी शिकायत पचपेड़ी पुलिस से की है जिसके बाद पचपेड़ी पुलिस ने चक्काजाम कर रहे लक्ष्मण पटेल,कौशल पटेल,मेलाराम पटेल,पुनेश पटेल,तिलक पटेल,और अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी:- पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद... धान बोते वक्त चाचा ने रापा से किया जानलेवा हमला, भतीजे क... महिन्द्रा शोरूम में 4.54 लाख रुपए की गड़बड़ी...ग्राहकों से पैसा वसूल कर गबन का आरोप, सेल्स मैनेजर पर म... बिलासपुर: चिंगराजपारा में युवक से चाकू की नोंक पर मारपीट और लूट की कोशिश... 3 आरोपी शराब पीने मांग र... बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका गर्लफ्रेंड को मैसेज करने के शक में युवक ने हाँथ की अंगुली काटकर की अलग...आरोपी पर कई धाराओं में मामल... साइबर ठगी: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 2.92 लाख की ठगी... सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना, राजकिशोर नगर में दिनदहाड़े झपटमारी... महिला से सोने की चेन की हुई लूट निर्मोही मां की ममता से नवजात बना लावारिस... सड़क किनारे बिलखते हुआ मिला ग्रामीणों को...आखिर उस मासूम...