
रमेश राजपूत
जगदलपुर – छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में खदान धसने से 7 मजदूरों की मौत हो गई है, वही और लोगों के फंसे होने की संभावना से रेक्सयू किया जा रहा है। घटना मालगांव के मुरुम खदान की है.

मिली जानकारी के अनुसार मालगाव के कुछ लोग छुही निकालने गए थे, इसी बीच छुही निकालते वक्त मिट्टी गिर गई जिसमें मजदूर दब गए, घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षादल की टीम मौके पर पहुंच गई है, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
बता दें 5 लोगों को मृत हालत में निकाला गया था, वही 2 लोगों की सांस चल रही थी पर उपचार के लिए ले जाते वक्त उनकी भी मौत हो गई, इस हादसे में कुल 7 लोगों के मरने की बात कही जा रही है।
