
डेस्क

जांजगीर – जिले में अवैध शराब तस्करी के फलफूल रहे कारोबार पर लगाम कसने स्थानीय पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है। जिसमे नवागढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। नवागढ़ पुलिस की टीम ने पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के निर्देश पर संदेही के घर मे दबिश दे कर अवैध शराब को जब्त करने की कार्यवाही की है। दरसअल पूर्व में ही जिले के पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर ने अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारीयो को अवैध शराब,जुआ सट्टा वालो पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। जिसके आधार पर नवागढ़ थाने की पुलिस लगातार क्षेत्र के संदेहियों पर नजर बनाए हुए थे। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम मिस्दा निवासी भरल लाल जाहिरे के घर मे बड़ी मात्रा में शराब रखा गया है। जिसके आधार पर नवागढ़ पुलिस ने मौके पर दबिश दी। जहाँ आरोपी के घर से सात पेटी गोवा इंग्लिश शराब मिला। जिसे जप्त कर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 34 ( 2 ) , 59 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफतार कर रिमांड हेतू न्यायालय भेजा गया है।
एमपी से लाई शराब से चल रहा अवैध शराब का कारोबार..
नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मिस्दा में जप्त की गई शराब में मध्यप्रदेश सरकार का होलोग्राम लगा हुआ था। पुलिस को आरोपी भरल लाल जाहिरे के घर से 350 पाव इंग्लिश शराब मे फार सेल मध्य प्रदेश आनली लिखा हुआ मिला है। इससे यह तो साफ है कि शराब की तस्करी एमपी से ही हो रही है।