छत्तीसगढ़

छोटी उम्र में ही युवक दे रहे बड़ी घटनाओं को अंजाम, गैंग बनाकर कर रहे चाकू, बेसबॉल और स्टीक से हमला…कैसे लगेगी इन पर नकेल

रमेश राजपूत

बिलासपुर – तोरवा क्षेत्र में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जिसमे नाम पूछते हुए आए आरोपियों ने युवक पर चाकू व बेस बॉल बैट से जानलेवा हमला कर दिया और जब वह लहुलुहान होकर गिरा तो उसके ऊपर पत्थर पटक दिया। जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है और हमलावर दयालबंद के रहने वाले हैं।बताया जा रहा है की घायल युवक का साथी तोरवा पटेल मोहल्ला चौक निवासी शेखर यादव पिता कन्हैया यादव ( 24 ) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शनिवार की रात करीब 11.20 बजे उसे तोरवा में बोल बम चौक के पास अश्वनी यादव मिला, जो फोटो शूट करने का काम करता है। उसने बताया कि उसका जन्मदिन है और सिरगिट्टी से दोस्तों से मिलकर आ रहा है।

इसी बीच 11.55 बजे तीन बाइक में कुछ लोग आए और अश्वनी यादव के बारे में पूछते हुए अविनाश सोनकर उर्फ लटकन, तन्मय सोनकर, मोहित ने अपने पास साथ लाए चाकू, बेल्ट, बेस बल्ला निकाल लिया। इसके बाद अश्वनी को किनारे ले गए और चाकू, बेस बल्ला, बेल्ट से जानलेवा हमला कर दिया।वहीं साथी शेखर पर भी चाकू से हमला किया लेकिन वह भाग निकला। इधर हमले से अश्वनी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर, चेहरा,सीना व कमर में चोट लगी। वह जमीन पर गिरा तो उसके ऊपर हमलावरों ने पत्थर पटक दिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शेखर की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,