
रमेश राजपूत
तखतपुर – थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटा लोरमी मेन रोड में बांधा मोड़ के पास तेज रफ़्तार बस ने सायकल सवार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे सायकल सवार की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बेलसरा निवासी छेदीलाल यादव सायकल पर रिश्तेदारी में कही जा रहे थे, तभी बांधा मोड़ के पास कोटा की तरफ से आ रहे बस क्रमांक CG10G1297 के चालक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया,

जिससे गंभीर रूप से घायल छेदीलाल की मौत हो गई, मामले की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुँच गए, जहाँ पुलिस ने पहुँचकर बस को जब्त कर लिया और फरार चालक की तलाश में जुट गई है, वही शव को पीएम के लिए भेज आगे की विवेचना में जुट गई है।