
नीतू श्रीवास्तव का मस्तूरी क्षेत्र में जनसम्पर्क
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
गुरूवार को मुंगेली जरहागाॅव और बरेला में जिला कांग्रेस कमेटी ब्लाक कांग्रेस जोन सेक्टर और बूथ लेबर कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल हुए अटल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के इन पन्द्रह वर्षों में सांसद और मंत्री ने अनुसूचित जाति के नाम पर स्वयं का खूब विकास किया। पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी को सांसद कोटे से लेकर खुद चला रहे हैं।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि खुड़िया बांध के कारण मुंगेली जिला उपज के मामले में तो सम्पन्न है , लेकिन पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है । हम अपनी बौद्धिक-संपदा का पलायन नहीं रोक पा रहे है।जिस कारण रोजगार के अवसर विकसित करने के बारे में सांसद-मंत्री ने कुछ किया ही नहीं। उनके पढे-लिखे नहीं होने का खामियाजा मुंगेली अंचल को भोगना पड़ रहा है। लोकसभा प्रत्याशी अटल ने वायदा किया कि मुंगेली अंचल का पुराना वैभव स्वास्थ्य और उच्च शैक्षणिक सुविधा विकसित कर लौटाया जाएगा। कांग्रेस प्रत्याशी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि संभाग में सबसे ज्यादा सेनानी इसी जिले में निवास करते हैं। जिनका कांग्रेस के आंदोलन और देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मगर दुःख का विषय है कि भाजपा ने इतिहास के साथ छेड़-छाड़ करते हुए उन्हें भुला दिया।
जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय ब्लाक अध्यक्ष – संजय सोनवानी अर्जुन तिवारी ब्लाक अध्यक्ष रोहित शुक्ला रामकुमार साहू लखनलाल कश्यप रामशरण खांडेकर ने भी बैठक को संबोधित किया। शाम को नवांगाॅव के ग्राम टेमरी में लोकसभा प्रत्याशी ने बूथ लेबल कार्यकर्ताओं की बैठक ली तथा गाॅवों में सघन जनसम्पर्क किया। इस मौैके पर अंबालिका साहू और नेतराम साहू ने भी बैठक को संबोधित किया।
नीतू श्रीवास्तव का मस्तूरी क्षेत्र में जनसम्पर्क
कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव की धर्मपत्नी नीतू श्रीवास्तव महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सीमा पाण्डे अनिता लव्हात्रे ने मस्तूरी विधानसभा के देवरीखुर्द दर्रीघाट मस्तूरी वेद-परसदा टिकारी बकरकुदा मल्हार पचपेड़ी चिल्हाटी हरदी तथा कुकुरदीकला में सघन जन सम्पर्क कर लोकसभा प्रत्याशी को विजयी बनाने का मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा।