
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – अपनी पत्नी के फर्जी हस्ताक्षर कर लाखो की ठगी करने वाले आरोपी पति को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में प्रार्थी नई दिल्ली निवासी रत्ना गुप्ता ने विद्यानगर निवासी अपने पति शंकर लाल गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी जहां उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शंकरलाल गुप्ता बीते 8 सालों से उनसे अलग रह रहे हैं, जो पेशे से एक सीए है। जिनके द्वारा आईसीआईसीआई बैंक में प्रार्थीया का फर्जी हस्ताक्षर कर 12 लाख रुपए का लोन ले लिया था
जिसकी जानकारी प्रार्थी पत्नी को नहीं थी ना ही आरोपी में उसे सहमति लेकर लोन लिया था।

जब घटना की जानकारी प्रार्थी पत्नी को हुई तो उन्होंने मामले में सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी इसी बीच शनिवार को पुलिस को आरोपी शंकरलाल गुप्ता के ठिकाने की सूचना मिली जहाँ दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया गया है।