बिलासपुर

पदोन्नति के बाद शिक्षकों को ज्वाइनिंग के लिए मिला 10 दिनों का अतिरिक्त समय….संयुक्त संचालक ने दिए निर्देश

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – बिलासपुर संभाग में पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों के जॉइनिंग करने की तिथि में वृद्धि की गई है। बिलासपुर संभाग के संयुक्त संचालक एस के प्रसाद ने मंगलवार को संभाग के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और बी ई ओ को निर्देशित करते हुए पद भार ग्रहण की तिथि को 10 जून 2023 तक बढ़ा दिया है। संयुक्त संचालक एसके प्रसाद ने ई संवर्ग के शिक्षको के लिए यह रियायत दी है। दरअसल काउंसलिंग के प्रक्रिया के बाद प्राप्त पदोन्नति संस्थान में संशोधन के लिए जेडी ऑफिस में बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसके अवलोकन और आवेदन पर अंतिम निर्णय लेने में काफी समय लग रहा है जिससे मद्देनजर जॉइनिंग की तिथि में 10 दिनों की बढ़ोतरी की गई है। आपको बता दें 28 अप्रैल से 11 में तक ई संवर्ग के काउंसलिंग की प्रक्रिया संचालित की गई थी।

जिसमें ई संवर्ग के 2421 पदों पर काउंसलिंग हुई जिनमें से 1988 शिक्षकों ने ही पदोन्नति के लिए सहमति जाहिर की थी,इनमे 724 प्रधान पाठक पद के लिए तो वही 1264 शिक्षक सहायक शिक्षक से शिक्षक पद के लिए काउंसलिंग में शामिल हुए थे। जबकि 433 शिक्षकों ने पदोन्नति नहीं ली, इनमें से 91 शिक्षक काउंसलिंग में पहुंचकर मनचाहे जगहों पर पदस्थापना नहीं मिलने के कारण पदोन्नति लेने से मना कर दिया तो वही 332 शिक्षक काउंसलिंग में ही शामिल नहीं हुए थे। जिनके लिए पदस्थापना आदेश जारी करते हुए संयुक्त संचालक द्वारा 30 मई तक जॉइनिंग करने के निर्देश दिए थे। जिसमे अब 10 दिनों की अतरिक्त रियायत दी गई है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार