
टेकचंद कारड़ा
तखतपुर – बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर 2 दिन पहले नगरपालिका में ज्ञापन देने के बावजूद नगर पालिका द्वारा कार्यवाही नहीं करने पर गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष ईश्वर देवागन ने नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर नगर पालिका की दीवार, सीएमओ कक्ष के बाहर और नगर पालिका अध्यक्ष के कक्ष के बाहर कालिख पोत दी जिसके बाद नगरपालिका के सीएमओ और कर्मचारीयों ने कार्यालय में ताला जड़ कर बाहर आ गये।
जिसके बाद माहौल गरम होने के बाद कांग्रेसी नेताओं ने भी ईश्वर देवांगन के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करने के लिए धरने पर बैठ गए। वही ईश्वर देवागन भी नगर पालिका में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे रहे, इधर पुलिस ने सीएमओ की रिपोर्ट पर ईश्वर देवांगन के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने नगरपालिका सीएमओ को ज्ञापन देकर विभिन्न मांगों को लेकर 2 दिन का समय दिया था। जिसमें नगर में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर पार्षद ईश्वर देवांगन ने सीएमओं और नगरपालिका अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा था। पत्र में श्री देवांगन ने मांग किया है कि नगर में पेंशन, परिवार सहायता के प्रकरण पिछले तीन वर्षो से लंबित है, जिन्हें एक सप्ताह के अंदर निराकरण करने का आश्वासन दिया गया था परंतु आज तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। वहीं लंबित निर्माण,
सार्वजनिक स्थलों की रखरखाव, सामान्य सभा की बैठक के बदले पीआईसी की बैठक, क्षेत्र के लगभग 4 सौ हितग्राहियों का पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता, नामांतरण का प्रकरण जानबुझकर लंबित रखना, सफाई व्यवस्था पर ध्यान नही दिए जाने से गली एवं चौराहों में कचरे का ढेर होना, नाली का पानी सड़कों पर बहना, कचरे का नियमित उठाव नही होना, गुणवत्ताहीन निर्माणकार्यो की जांच न करना तथा मच्छरों के रोकथाम हेतू कोई प्रयास न करना।
इन बिंदूओं पर निराकरण करने की मांग की थी, मांगों पर ध्यान नहीं देने पर नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता ईश्वर ने आज नगर पालिका पहुंच नगर पालिका के बाहर दीवार पर ,सीएमओ कक्ष के बाहर उनके दरवाजे पर और नगर पालिका अध्यक्ष कक्ष के बाहर कालिख पोत दी,
साथ ही नगरपालिका के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे, जहां थाना प्रभारी एस साहू ,तहसीलदार शशांक शुक्ला अधिकारी मौके पर पहुंचे, सीएमओ ने नेता प्रतिपक्ष की इस हरकत से नाराज होकर कार्यालय में ताला लगाकर सभी कर्मचारियों के साथ बाहर आ गए, वहीं कांग्रेसीयों ने नेता प्रतिपक्ष के विरुद्ध कार्रवाई के लिए धरना दे दिया, जहाँ सीएमओ आशीष तिवारी की शिकायत पर तखतपुर पुलिस ने धारा लोक संपत्ति का नुकसानी का निवारण अधिनियम 1984 की धारा 186,3 सरकारी काम में बाधा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।