छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा में वार्तालाप का आयोजन, ग्रामीण पत्रकारिता पर आधारित कार्यशाला में जुटे दिग्गज

डेस्क

सरकार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय रायपुर द्वारा आज जांजगीर में ग्रामीण पत्रकारिता पर आधारित कार्यशाला ‘वार्तालाप’ का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र तिवारी, पंकज नायक, डॉ. कोमल शुक्ला, राजेश सिंह क्षत्रीय, सीताराम नायक, पत्र सूचना कार्यालय के अपर महानिदेशक सुदर्शन पनतोडे़, दूरदर्शन समाचार के सहायक निदेशक सुनील तिवारी एवं जिले सक्ती, मालखरौदा, जैजैपुर, डभरा, नवागढ़, पामगढ़, अकलतरा, बलौदा, बम्हनीडीह ब्लॉक के पत्रकार, रिपोर्टर और संवाददाता उपस्थित थे। कार्यशाला की शुरूआत पूजा-अर्चना कर की गई और इसके बाद पत्रकार राजकुमार साहू, प्रकाश शर्मा, कुंजबिहारी साहू समेत अन्य पत्रकारों ने अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यशाला के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के आए पत्रकारों, रिपोर्टरों और संवाददाताओं ने अपने अनुभव साझा किये।

कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र तिवारी ने ग्रामीण पत्रकारों से आव्हान किया कि वे जनकल्याणकारी योजनाओं तथा फ्लैगशिप कार्यक्रमों के संबंध में सकारात्मक समाचारों की जानकारी दें, ताकि हितग्राहियों, आम लोगों तक योजनाओं की सही जानकारी पहुंच सके और वे इसका लाभ उठा सकें। यह कार्य करते समय ग्रामीण पत्रकारों को आने वाली बाधाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने पत्रकारों को सामाजिक सुरक्षा देने की बात कही। राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150 वीं जयंती समारोह का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकार गांधीजी की निःस्वार्थ एवं जनकल्याणकारी पत्रकारिता से प्रेरणा लेते हुए लोगों के लिए कार्य करने का प्रयास करें।

वरिष्ठ पत्रकार पंकज नायक ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की आज आवश्यकता है तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा इससे संबंधित सकारात्मक समाचार एवं सफलता की कहानियों को समाचार पत्रों में प्रमुखता से स्थान देने पर जोर दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ. कोमल शुक्ला ने कहा कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम को लोगों तक सकारात्मक रूप से पहुंचाने काम हम सब को करना चाहिए और पत्रकार का दायित्व है कि जागरूकता संबंधी योजनाओं से अवगत कराकर लोगों को जागरूक करे। साथ ही, उन्होंने कहा कि विकासमूलक समाचारों को सही तथ्यों के साथ लोगों तक पहुंचाने में कुछ समस्याएं आती हैं तथा चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता है, किंतु इस प्रकार की विषम परिस्थितियों में भी हमें अपना दायित्व निभाते हुए निर्भिकता के साथ सकारात्मक समाचार लोगों तक पहुंचाने हेतु वचनवद्ध होना चाहिए।

वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिंह क्षत्रीय ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं की पूर्ण जानकारी तथ्यात्मक रूप से लोगों को देनी चाहिए। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस तरह से एक पत्रकार की लोगों को जागरूक करने की सामाजिक जिम्मेदारी होती है। वरिष्ठ पत्रकार सीताराम नायक ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए ग्रामीणों को अधिक से अधिक सरकार की योजनाओं की जानकारी होनी चाहिए, जिसमें ग्रामीण पत्रकार अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं।

पत्र सूचना कार्यालय के अपर महानिदेशक सुदर्शन पनतोड़े ने कहा कि विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं तथा फ्लैगशिप कार्यक्रमों के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी ग्रामीण लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रयास करें। साथ ही, इन योजनाओं से संबंधित सफलता की कहानियों को अधिक स्थान दें, ताकि इससे समाज के विभिन्न वर्गों के लोग अपनी प्रगति करने हेतु प्रेरित हो सकें।

पत्र सूचना कार्यालय के सहायक निदेशक सुनील कुमार तिवारी ने वार्तालाप के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

कार्यशाला के अंतिम सत्र में खुले मंच का आयोजन किया गया जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों से आए पत्रकारों ने अपने विचार और सुझाव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय लोकसंपर्क अधिकारी के.वी. गिरि ने किया।

इस कार्यशाला में जिला मुख्यालय जांजगीर और सभी ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार पहुंचे, जिसमें डायमंड शुक्ला, संजय राठौर, रोहित शुक्ला, निलोत्पल गौरहा, मदन तिवारी, गोपाल दुबे, हरि अग्रवाल, गोपाल शर्मा, सुकदेव पटेल, हेमंत पटेल, दुर्गेश यादव, बिट्टू शर्मा, लखेश्वर यादव, आशीष तिवारी, तपेश शर्मा, मोहन देवांगन, रिषी वैष्णव, राजू साहू, परदेशी खूंटे, धनेश्वर साहू, मुश्ताक कुरैशी, अमृत सेवक, दिलहरण चंद्रा, शहजाद खान, देवेन्द्र निराला, नेतराम बघेल, डोल निषाद, राधे पटेल, शैलेन्द्र बंजारे, आशीष कश्यप, देवेन्द्र यादव, उदय हरबंश, ज्ञान खरे, नरेन्द्र साहू, शनि सूर्यवंशी, सुबोध थवाईत, रूपेश कंवर, शैलेन्द्र श्रीवास, हरीश साहू, हितेश गौरहा, सुरेन्द्र सोनी, कृष्णकांत अग्रवाल, पंकज साहू, चित्रकांत पांडेय, संतू धिरही समेत अन्य पत्रकार मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Letest
कोटा:- कुएँ की सफाई के दौरान दर्दनाक हादसा...डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत, ऑक्सीजन नही मिलने की आशंक... मस्तूरी:- पुरानी रंजिश में भतीजे पर धारदार रांपा से जानलेवा हमला...आरोपी चाचा गिरफ्तार तखतपुर में चक्का जाम कर केंद्रीय राज्य मंत्री का काफिला रोका....12 ग्रामीण गिरफ्तार, जर्जर सड़क को ले... बिलासपुर:- सूदखोर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई.....आरोपी से 19 मोटरसायकल जब्त, बोरवेल खनन से हटाया गया प्रतिबंध...जल स्तर गिरने पर जिला प्रशासन ने लगाई थी रोक, मस्तूरी:- पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद... धान बोते वक्त चाचा ने रापा से किया जानलेवा हमला, भतीजे क... महिन्द्रा शोरूम में 4.54 लाख रुपए की गड़बड़ी...ग्राहकों से पैसा वसूल कर गबन का आरोप, सेल्स मैनेजर पर म... बिलासपुर: चिंगराजपारा में युवक से चाकू की नोंक पर मारपीट और लूट की कोशिश... 3 आरोपी शराब पीने मांग र... बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ...