छत्तीसगढ़बिलासपुर

कचरा फैलाया तो फिर खैर नहीं ,देना होगा भारी जुर्माना, कचरे के खिलाफ सख्त हुआ बिलासपुर नगर निगम

पिछले तीन दिनों में करीब 7 किलो अमानक पाॅलीथिन जब्ती की कार्रवाई की गई

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

गर्मी आते ही जगह जगह गन्ना रस की दुकानें खुल चुकी है । इनके द्वारा शहर में गंदगी फैलाई जा रही है । इसके अलावा भी कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां स्वच्छता वाहन की मौजूदगी के बावजूद लोग पुरानी आदत के अनुसार गंदगी डाल रहे हैं । कुछ फ्लैट वाले भी स्वच्छता वाहन को गंदगी ना देकर आसपास की खाली जमीनों में ही कचरा डाल रहे हैं। ऐसे लोगों पर अब निगम ने सख्त कार्यवाही का मन बना लिया है। लगातार इन पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला जा रहा है । निगम के उड़न दस्ता टीम द्वारा शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए लगातार भ्रमण किया जा रहा है। इस दौरान कचरा फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई हर रोज की जा रही है। पिछले तीन दिनों में कचरा फैलाने वालों के खिलाफ 11,850 रुपए जुर्माना लगाया गया।

निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश व उपायुक्त खजांची कुम्हार के मार्गदर्शन पर शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए निगम अमला द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। शासन के साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियम के तहत कचरा फैलाने पर जुर्माने की कार्रवाई भी की जा रही है। निगम के उड़नदस्ता एसआई प्रमोद दुबे व आलोक ठाकुर की टीम द्वारा बृहस्पति बाजार क्षेत्र में कचरा फैलाने पर कार्रवाई की गई। इस दौरान एक व्यवसायी से 2700 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। इसी तरह एसआई प्रभात जोशी व वार्ड प्रभारी विजय पवार की संयुक्त टीम द्वारा बस स्टैंड क्षेत्र में निरीक्षण किया गया। इस दौरान यहां एक व्यवसायी से 2650 रुपए वसूल किए गए। इधर बसंत विहार में गन्ना रस दुकान के संचालक से कचरा फैलाने पर 900 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। इसी तरह रविवार को 800 रुपए व सोमवार को 4800 रुपए जुर्माना किया गया। इसतरह पिछले तीन दिनों में कचरा फैलाने पर 11850 रुपए जुर्माना किया गया।

जब्त किए गए पाॅलीथिन

निगम अमला द्वारा प्रतिबंधित पालीथिन पर हर रोज कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को बृहस्पति बाजार क्षेत्र व बस स्टैंड क्षेत्र में कई संस्थानों में पालीथिन की जांच की गई। इस दौरान बृहस्पति बाजार क्षेत्र से करीब 3 किलो और बस स्टैंड क्षेत्र से 1 किलो 750 ग्राम पालीथिन जब्त किया गया। पिछले तीन दिनों में करीब 7 किलो अमानक पाॅलीथिन जब्ती की कार्रवाई की गई।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...