मल्हार

मल्हार नगर पंचायत में अध्यक्ष और सीएमओ के बीच पीआईसी गठन को लेकर बढ़ा विवाद, दोनों ने एक दूसरे के ऊपर लगाए गंभीर आरोप

उदय सिंह

मल्हार – नगर पंचायत चुनाव संपन्न हुए अभी कुछ ही महीने बीते हैं, लेकिन मल्हार नगर पंचायत में अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की लिखित शिकायत मल्हार चौकी में दर्ज कराई है।

सीएमओ मनीष ठाकुर द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार, 25 तारीख को शाम करीब 4 बजे पीआईसी (स्थायी समिति) बैठक को लेकर अध्यक्ष और पार्षदों के बीच चर्चा हो रही थी। इसी दौरान आरोप है कि अध्यक्ष के पति धनेश्वर केवर्त ने अपने मोबाइल से राजकुमार वर्मा को कॉल कर सीएमओ से बातचीत करवाई। बातचीत के दौरान राजकुमार वर्मा ने सीएमओ मनीष ठाकुर के साथ गालीगलौच करते हुए ट्रांसफर की धमकी दी। इस घटना को लेकर सीएमओ ने मल्हार चौकी में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने अपने प्रति की गई अभद्रता और धमकियों का उल्लेख किया है।

वहीं, नगर पंचायत अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर केवर्त ने भी सीएमओ और इंजीनियर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अध्यक्ष द्वारा दी गई शिकायत में उल्लेख किया गया है कि बैठक के दौरान जब सीएमओ मनीष ठाकुर और इंजीनियर कृष्णानंद उपाध्याय से बातचीत चल रही थी, तभी सीएमओ ने ‘अनपढ़’ और ‘नीच जाति’ जैसे अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। महिला अध्यक्ष द्वारा विरोध करने पर इंजीनियर कृष्णानंद उपाध्याय ने भी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि ‘तेरी पीआईसी बैठक नहीं करेंगे’ और बैठक भंग करने की धमकी दी। अध्यक्ष ने इसे न सिर्फ व्यक्तिगत अपमान बताया, बल्कि इसे उनके पद और महिला सम्मान के खिलाफ भी बताया है।

दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को अलग-अलग लिखित शिकायतें दी गई हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। इस विवाद के चलते नगर पंचायत के प्रशासनिक कार्यों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना जताई जा रही है।

स्थानीय लोगों के बीच भी इस विवाद को लेकर चर्चाएं तेज हैं। अब देखना होगा कि पुलिस जांच के बाद स्थिति किस दिशा में आगे बढ़ती है और नगर पंचायत का सामान्य संचालन कब पटरी पर लौटता है।

error: Content is protected !!
Letest
बारात में नाचने के दौरान हुई थी युवक की हत्या .... दो फरार आरोपी गिरफ्तार, दिव्यांगजनों को रेल किराये में विशेष छूट...जानिए कैसे उठाएं इसका लाभ नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपहरण और दैहिक शोषण.... आरोपी आगरा से गिरफ्तार जिला अस्पताल से एनडीपीएस एक्ट का बंदी फरार....मचा हड़कंप, पुलिस जुटी तलाश में, अज्ञात कारणों से नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या....पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस... छत्तीसगढ़ में वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट हुआ अनिवार्य...... नंबर प्लेट के लिए परिवहन विभाग की वेब... कार की छत पर स्टंटिंग करने वाले युवक गिरफ्तार...ट्रेफ़िक नियमों का उल्लंघन करने वालो पर हो रही सख्त क... अंग्रेजी प्रीमियम शॉप में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार... चोरी के पैसों से की पार्टी, बिलासपुर जिले के नवपदस्थ कलेक्टर संजय अग्रवाल ने पदभार किया ग्रहण...शासन की योजनाओं का लाभ पात्र लोग... अपहृता की बरामदगी के एवज में रकम मांगने का मामला... कोटा थाना ASI सस्पेंड