मल्हार

मल्हार नगर पंचायत चुनाव: भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी धनेश्वरी धनेश्वर केवर्त के समर्थन रैली में उमड़ी भीड़…विजय हो रही निश्चित,

उदय सिंह

मल्हार- नगर पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष पद की उम्मीदवार धनेश्वरी केवर्त के समर्थन में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। मल्हार में आयोजित एक विशाल रैली जनसभा में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिक, पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक एकत्र हुए। इस रैली ने नगर के चुनावी माहौल को और अधिक गर्मा दिया है।

भारी जनसमर्थन से बढ़ा उत्साह

इस भव्य रैली सभा में उपस्थित जनसमुदाय ने भाजपा उम्मीदवार धनेश्वरी धनेश्वर के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और उन्हें जिताने का संकल्प लिया। रैली सभा को संबोधित करते हुए धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त ने कहा, “मल्हार नगर के समग्र विकास, स्वच्छ प्रशासन और जनता की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए मैं चुनाव लड़ रही हूं। जनता का अपार समर्थन मेरे लिए एक प्रेरणा है, और मैं इसे विश्वास में बदलने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।”जनसभा में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे, जिन्होंने धनेश्वरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा नगर पंचायत चुनाव में जीत हासिल कर मल्हार को विकास के नए पथ पर ले जाएगी।

विकास के एजेंडे पर जोर

अपने भाषण में धनेश्वरी केवर्त ने नगर के विकास के लिए अपनी प्राथमिकताओं को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता नगर में बेहतर सफाई व्यवस्था, जल निकासी, सड़कें, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारना होगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि व्यापारियों, किसानों और युवाओं के हितों को प्राथमिकता दी जाएगी और रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे।

जनता का विश्वास और समर्थन

सभा में मौजूद नागरिकों ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि धनेश्वरी केवर्त एक कर्मठ और जमीनी जनप्रतिनिधि हैं, जो नगर के विकास के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगी। स्थानीय व्यापारी संघ के एक सदस्य ने कहा, “हम चाहते हैं कि मल्हार का विकास तेजी से हो और भाजपा प्रत्याशी हमें यही भरोसा दिला रहे हैं।”युवाओं में भी भारी उत्साह देखा गया। एक स्थानीय युवक ने कहा, “हम युवा चाहते हैं कि हमारे नगर में खेल सुविधाएं, डिजिटल लाइब्रेरी और रोजगार के अवसर मिलें। धनेश्वरी जी के वादों से हमें उम्मीद जगी है कि वे हमारी समस्याओं को हल करेंगी।”

भारी जनसमर्थन… दे सकता है बहुमत,

मल्हार नगर पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी धनेश्वरी केवर्त का समर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है। उनकी जनसभा में उमड़ी भीड़ ने यह स्पष्ट संकेत दिया कि नगर की जनता उनके साथ है। अब देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव के दिन जनता किसे अपना आशीर्वाद देती है और मल्हार नगर का भविष्य किस दिशा में जाता है।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...