छत्तीसगढ़बिलासपुर

चौके-छक्कों से दिया मतदान का संदेश , हर हाल में मतदान तो करना ही है, कहा खिलाड़ियों ने

इस अवसर पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों ने मतदान करने की शपथ ली

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत 23 अप्रैल को मतदान के लिये सभी को मतदान केन्द्रों पर पहुंचना है और अपना वोट देना ही है। इस संदेश के साथ मतदाता जागरूकता के लिये रघुराज सिंह स्टेडियम में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शन मैच में जिला प्रशासन और सीएमडी काॅलेज के नये मतदाताओं की टीम ने भाग लिया। जिसमें जिला प्रशासन की टीम 7 विकेट से विजयी रही।
संभागायुक्त टी.सी.महावर, आईजी पुलिस मुकेश गुप्ता, कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग, पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेश कुमार अग्रवाल, सहायक कलेक्टर कुणाल दुदावत, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष चतुर्वेदी एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारियों ने जिला प्रशासन की ओर से मैच खेला। संभागायुक्त श्री महावर और आईजी श्री गुप्ता ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, साथ ही मैच में भाग लेकर शानदार बेटिंग और बाॅलिंग का प्रदर्शन भी किया। पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने टीम के लिये विजयी रन बटोरे।

मैन आॅफ द मैच डिप्टी कलेक्टर आशुतोष चतुर्वेदी रहे। बेस्ट बाॅलर सहायक कलेक्टर कुणाल दुदावत और बेस्ट विकेट सीएमडी काॅलेज के छात्र श्री हनुमंत के नाम रहा।
इस अवसर पर संभागायुक्त ने कहा कि कोई भी मैच हो उसमें खेल भावना सर्वोपरि है। यह मैच मतदाता जागरूकता के संदेश के लिये है। सभी मतदाता 23 अप्रैल को मतदान करने अवश्य जायें और स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से मतदान करें। स्वयं जायें, साथ ही अपने आसपास एवं पड़ोसियों को भी मतदान करने के लिये प्रोत्साहित करें। आईजी श्री गुप्ता ने आशा व्यक्त की कि इस मैच का उद्देश्य अवश्य पूरा होगा। कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने कहा कि वोट देना हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि हमारा कर्तव्य भी है इसलिये हम सभी वोट देने अवश्य जायें। पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,