
रमेश राजपूत
बिलासपुर – ग्राम सेंदरी में नया पुल के पास तेज गति से आ रही ट्रेलर और माजदा में भीषण टक्कर हो गई जो कि माजदा बिलासपुर की तरफ से सीमेंट भरकर रतनपुर की ओर जा रही थी
और रतनपुर से सकरी की तरफ कोयला से लोड आ रही ट्रेलर से जा भिड़ी इस हादसे में माजदा के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 3 महिला और माजदा ड्राइवर को गम्भीर चोटे आई है
वही ट्रेलर का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है।