
उदय सिंह
सीपत – अवैध रूप से डीजल की अफरा तफरी होने की सूचना पर थाना प्रभारी सीपत हरिश्चंद्र टांडेकर के नेतृत्व में टीम बनाकर ग्राम उसलापुर खाँड़ा में नाकेबंदी की गई जहाँ आरोपी के कब्जे से 500 लीटर डीजल जो अपने घर में छिपा कर रखना पाया गया, आरोपी से अवैध डीजल के संबंध में पूछताछ करने पर कोई जवाब नही दे पाया, जहाँ से अवैध डीजल 500 लीटर किमती 48000 को चोरी का होने की संभावना पर मौके पर जप्त कर आरोपी राजेश पटेल के विरुद्ध 41(1-4 ) दंड प्रक्रिया संहिता एवं 379 आईपीसी की कार्यवाही की गई।