बिलासपुर

26 तोला सोना लेकर गायब हुआ कारीगर उत्तरप्रदेश से हुआ गिरफ्तार… बेचने की फिराक में पकड़ा गया, सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – ज्वेलरी में पॉलिश चढ़ाने के नाम पर 26 तोले सोने को लेकर रफू चक्कर होने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी को ठगे हुए 26 तोले सोने के साथ पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तरौहा जिला चित्रकूट उ0प्र0 निवासी विष्णु सोनी विगत 7 सालो से अरविंद नगर बंधवापारा में किराए के मकान में रहता था और सोने चांदी के जेवर का पाॅलिश एवं कारीगरी का काम करता था। जिस वजह से सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सभी व्यापारी उसे जानते थे। इसी का फ़ायदा उठाते हुए 4 मार्च को दुकानदार रितेश सलूजा के पास पहुंचा। जहां उसने सोने की पॉलिश के लिए ज्वेलरी की मांग की जिस पर पुरानी पहचान होने के आधार पर प्रार्थी रितेश सलूजा ने कारीगर विष्णु सोनी को सोने का 09 नग लाॅकेट, सोने का 06 नग हार एवं सोने का 10 नग कंगन जुमला सोने के जेवर का वजन करीबन 26 तोला को पाॅलिश करने के लिए दिया। जिसे उसने रात तक लौटने का वादा किया था। तय समय में विष्णु सोनी के दुकान नही आने पर प्रार्थी ने उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन वह उन्हे घर और बाजार कही नही मिला। तब तक आरोपी 13 लाख 20 हजार रुपए कीमती सोने के साथ शहर छोड़कर भाग चुका था। जिसकी शिकायत उन्होंने सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी।

जहाँ आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर सिटी कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। इसी बीच साइबर सेल के मदद से पता चला की आरोपी सोने के जेवर को बेचने की फिराक में बनारस उ.प्र. गया था। जिसे पकड़ने तत्काल पुलिस यहां से रवाना हुई। जहाँ आरोपी के द्वारा जेवर बेचने के पूर्व ही उसे गिरफ़्तार कर बिलासपुर लेकर आई। जिसके कब्जे से पुलिस ने 26 तोला सोना बरामद किया है। वही आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रदीप आर्य, निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, सउनि गजेन्द्र शर्मा, प्र.आर. 505 निर्मल सिंह ठाकुर, आर. प्रेम सूर्यवंशी, नुरूल कादिर, गोकुल जांगडे, प्रशांत राठौर(एसीसीयू) का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार