बिलासपुर

बिलासपुर :- राजस्व विभाग में फिर पकड़ा गया रिश्वतखोरी का मामला… सीपत का नायब तहसीलदार 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (एसीबी) बिलासपुर की टीम ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सीपत तहसील के नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे को 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। यह कार्रवाई एसीबी के चल रहे व्यापक ट्रैप अभियान के तहत की गई। डीएसपी एसीबी बिलासपुर अजितेश सिंह ने बताया कि ग्राम बिटकुला निवासी किसान प्रवीण पाटनवार ने 30 अक्टूबर 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी माता के नाम पर करीब 21 एकड़ कृषि भूमि है, जिसकी फौती दर्ज कर उसके और भाई-बहनों के नाम रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए नायब तहसीलदार कुर्रे द्वारा 1.5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है।

शिकायत के सत्यापन के दौरान नायब तहसीलदार ने 1.20 लाख रुपए में काम करने की सहमति दी। इसके बाद एसीबी ने ट्रैप की योजना बनाई। सोमवार को प्रार्थी द्वारा व्यवस्था की गई पहली किश्त 50 हजार रुपए नायब तहसीलदार को देने के लिए भेजी गई। आरोपी ने यह राशि एनटीपीसी सीपत स्थित कॉफी हाउस में स्वीकार की, तभी एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने मौके से रिश्वत की रकम बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया। अचानक हुई इस कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। डीएसपी सिंह ने बताया कि एसीबी भ्रष्टाचार के मामलों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने आम नागरिकों से रिश्वत मांग संबंधी शिकायतें दर्ज कराने के लिए मोबाइल नंबर 9926111932 और फोन नंबर 07752-250362 पर संपर्क करने की अपील की। उल्लेखनीय है कि पिछले 1.6 साल में यह एसीबी बिलासपुर की 37वीं सफल ट्रैप कार्रवाई है।

error: Content is protected !!
Letest
घर से बिना बताए युवक लापता..परिजन और पुलिस जुटे तलाश में, लोगों से की गई मदद की अपील, अज्ञात कारणों से युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... पंप हाउस में मिली लाश, VIDEO:-कबीरधाम में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज खुलासा, बहु की हत्या कर सेप्टिक टैंक में छिपाई लाश…पहले गल... घर के कमरे में मिली अधेड़ की संदिग्ध लाश...सिर पर चोट लगने से मौत की आशंका, पुलिस जुटी जांच में, पुलिस की तड़के रेड कार्रवाई, 6 जुआरी गिरफ्तार नगदी, ताश और अन्य सामग्री जब्त, स्कूटी सवार युवती पर सरेराह चाकू से जानलेवा हमला…2 अज्ञात बाइक सवार आरोपियों ने मचाया आतंक, बिलासपुर... मां का शव देखकर लौट रहे बेटे और उसके दोस्त की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, आज उठेंगी तीन अर्थियां घर घुसकर महिला से लूटपाट और धारदार हथियार से जानलेवा... घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, सायबर फ्राड के लिए 5 से 10 हजार रुपए में फर्जी बैंक एकाउंट कराता था उपलब्ध... अब ऐसे चढ़ा आरोपी सायबर... पूर्व सरपंच की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद बनी रंजिश की वजह...कुल्हाड़ी से वार कर ...