
रमेश राजपूत
बिलासपुर – शहर में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार रात एक बार फिर सरकंडा थाना क्षेत्र में आरके पेट्रोल पंप के पास कुर्मी छात्रावास गली में चाकूबाजी की वारदात से सनसनी फैल गई। इस हमले में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, मोनू दुबे पिता बबलू दुबे निवासी रामायण चौक और अक्षत यादव पिता इतवारी राम यादव उम्र 24 वर्ष निवासी चांटीडीह पर रात लगभग 10:30 बजे 5 से 6 युवकों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने गाली-गलौज करते हुए दोनों पर चाकू से कई वार किए और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद दोस्तो ने घायलों को तत्काल सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहाँ उनका उपचार जारी है। घायल युवकों ने पुलिस को बताया है कि आरोपियों में से दो को वह पहचानते हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
शहर में आपराधिक तत्वों का जमावड़ा…
शहर में पिछले कुछ दिनों से चाकूबाजी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है कभी लूट की नीयत से, तो कभी आपसी रंजिश या मामूली विवाद में जानलेवा हमला कर दिया जा रहा है। इन लगातार हो रही वारदातों से शहर का माहौल भयभीत करने वाला बन गया है। नागरिकों में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। पुलिस प्रशासन पर अब इन घटनाओं पर लगाम लगाने और सख्त कार्रवाई करने का दबाव बढ़ गया है, ताकि शहर में बढ़ते इस चाकू आतंक पर रोक लगाई जा सके।