
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – घर में घुसकर मारपीट करने और ट्रको से डीजल की चोरी करने के आरोपियों को पकड़ने में तोरवा पुलिस ने सफलता पाई है। मिली जानकारी के अनुसार अटल आवास निवासी राधिका करवा से 17 फरवरी को पुराने विवाद को लेकर अटल आवास निवासी चेतन नाग और उसके अन्य साथियों ने मिलकर प्रार्थियां के घर में घुसकर जमकर मारपीट और तोड़ फोड़ की थी।

जिसकी शिकायत प्रार्थिया ने तोरवा थाने में दर्ज कराई थी। इधर घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे। जिसकी तलाश तोरवा पुलिस का रही थी। इसी बीच पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वही उसके साथियों की तलाश जारी है। इसके अलावा तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति महमंद बाईपास रोड के पास भारी वाहनों से डीजल चोरी कर अपने दुकान में बेच रहा है।

जिसपर तत्काल ही पुलिस ने लालखदान निवासी मोहम्मद अफजल को घेराबंदी कर पकड़ा। जिसके कब्जे से पुलिस ने चोरी किए हुए 25 लीटर डीजल जब्त किया है। वही आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।