
थाना से महज 300 मीटर के दूरी पर हुई घटना में 8 घन्टे बाद रतनपुर पुलिस ने ट्रेलर को सड़क से हटाकर आवागमन को सुचारू किया

रतनपुर रवि सिंह ठाकुर
रतनपुर पेंड्रा मार्ग में आज सुबह 4 बजे के आसपास पेंड्रा तरफ से कोयला लेकर आ रही ट्रेलर अचानक रतनपुर गांधीनगर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे पूरा कोयला रोड में आ गया । वही इस घटना से 8 घंटे तक सड़क पर वाहनों की कतार लगी रही और फिर महामाया बाईपास से लोगो ने अपने वाहनों को आना जाना कराया ।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आज सुबह तड़के गांधीनगर में कोयले से भरी ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई।यह घटना गांधीनगर रतनपुर थाने से महज 300 मीटर की दूरी पर होने के बावजूद रतनपुर पुलिस सुबह 12 बजे घटनास्थल पहुंची और टेलर को रोड से हटवा कर लाइन क्लियर किया गया उसके बाद गाड़ी का आवागमन शुरू हुआ।वार्ड में रहने वालों ने भोर में करीबन 4 बजे के आस पास देखा कि एक ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 एमडी 8274 कोयला लोड लेकर पेंड्रा तरफ से बिलासपुर की ओर जा रही थी जोकि रतनपुर गांधीनगर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे पूरा कोयला रोड में बिखर गया पास खड़ी एक कार को भी अपनी चपेट में ले लिया घटनास्थल से 300 मीटर की दूरी पर ही रतनपुर थाना स्थित है घटना के बाद रोड में गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई घटना की जानकारी रतनपुर पुलिस को सुबह ही हो गयी थी इसके बावजूद 12 बजे रतनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंचे फिर गाड़ी को साइड कराई और रोड का आवागमन शुरू हुआ।खबर लिखे जाने तक थाने में किसी प्रकार की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी ।,
