
उदय सिंह
बिलासपुर – बिलासपुर मेमन जमात का त्रैवार्षिक चुनाव (2025 – 2028) 14 दिसंबर 2025 को मेमन कम्युनिटी हॉल में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ । जिसमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जहांगीर भाभा ने ऐतेहासिक मतो से जीत हासिल की । उनके पैनल के सभी सातों प्रत्याशियों ने जीत हासिल की । उपाध्यक्ष पद पर इमरान खान, सचिव पद पर अशरफ आरबी, सहसचिव पद पर शब्बीर मेमन, कोषाध्यक्ष पद पर सरफ़राज़ रिज़वी एवं कार्यकारिणी सदस्य के पद पर आदम मेमन, आसिफ मेमन निर्वाचित हुए ।

सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया । विजयी प्रत्याशियों ने सफल चुनाव समपन्न कराने के लिए चुनाव अधिकारी अमरदिप बोलर का आभार जताया ।