बिलासपुर

स्वामी आत्मानंद स्कूलों में भर्ती के लिए पद स्वीकृत…शासन से मिली संविदा भर्ती को हरी झंडी, देखिये कहाँ कहाँ कितने पद रिक्त

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के स्वीकृति के बाद अब शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर शासन में अपनी सहमति दे दी है जहां अब संविदा में शिक्षकों की नियुक्ति करने के निर्देश शासन स्तर से दिए गए हैं जिसको लेकर जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के छह स्कूलों में शिक्षकों के साथ अन्य स्टॉफ की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने शासन ने हरी झंडी दे दी है जहां इंग्लिश मध्यम में पढ़ने वाले शिक्षको को ही शासकीय प्रक्रिया के बाद स्कूलों में नियुक्ति दी जाएगी स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में बिलासपुर जिले के हाई स्कूल स्कूल चिंगराजपार में 23, शासकीय उच्च्यत माध्यमिक शाला कारगीकला में 37,शासकीय उच्च्यत माध्यमिक शाला सीपत में37,शासकीय उच्च्यत माध्यमिक शाला पचपेड़ी में 35,शासकीय उच्च्यत माध्यमिक शाला बेलपान में39 सहित हायर सेकंडरी स्कूल दयालाबंद में 24 शिक्षक और स्टाफ के रिक्त पदों पर स्वीकृति प्रदान की गई है। शिक्षक के अलावा अन्य स्टाफ में सफाई कर्मचारी, लेखापाल सहायक ग्रेड 3, और भृत्य शामिल है। उक्त पदों पर स्वीकृति के बाद जिला स्तर पर शिक्षकों और अन्य स्टाफ की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिसको लेकर विभाग द्वारा जल्द ही विज्ञापन जारी करने के बाद कहीं जा रही है आपको बता दें जिले में नए स्वामी आत्मानंद स्कूल की स्वीकृति मिलने के बाद अब आत्मानंद स्कूलों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है जहां हिंदी और इंग्लिश मध्यम से आगामी शिक्षा क्षेत्र से संचालित किया जाएगा जहां छात्रों के प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

देखिए कहा कितने पद

error: Content is protected !!