
रमेश राजपूत
जगदलपुर – जिले में फिर एक सड़क हादसे में 3 महिलाओं की मौत का मामला सामने आया है, गीदम मार्ग के बस्तनार घाट में तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, जिसमे सवार 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना कोडेनार थाना क्षेत्र की है।जानकारी के अनुसार दुर्गम परिवार के लोग आज बीजापुर से जगदलपुर शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे तभी किलेपाल के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियों पेड़ से जा टकराई,
हादसा इतना भयंकर था कि इसमें तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, अन्य चार गंभीर रूप से घायल हैं जिनका उपचार किलेपाल के स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।